शिवपुरी । पीडब्ल्यूडी विभाग में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोहरी विधानसभा के बैराड़ तहसील क्षेत्र का दौरा किया. राज्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजनों की समस्याओं को सुना. और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए.
राज्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने गांव-गांव पहुंचकर आम जनता की शिकायतों को सुना. इस दौरान गांव जौराई में 15 लाख 59 हजार रुपये की लागत से नलजल योजना की पाइप लाइन बिछाने के कार्य और गांव गाजीगढ़ में 34 लाख 64 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. नंदपुर गांव में नलजल योजना के लिए 36 लाख 38 हजार की मंजूरी दी गई है.
'आमजन की समस्याओं को समय-सीमा में निराकरण होना चाहिए'
राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारा उद्देश्य है. आमजन की समस्याओं का निराकरण किए जाने के उद्देश्य से ही पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए कि जो भी आवेदन दिए जा रहे हैं, उन पर समय-सीमा में निराकरण होना चाहिए. कार्यक्रमों में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं मंत्री को बताई . मंत्री ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है कि सभी की समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाएगा. आवेदनों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा. मंत्री रांठखेड़ा ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत टोडा के सेल्समैन के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदार बैराड़ को दिए. उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए. राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को भयमुक्त रहने का आश्वासन दिया.