शिवपुरी।जिले के कोलारस में धीरे-धीरे कोरोना के केस कम हो रहे हैं. अब वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जिले में अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. विभिन्न समूह को चिह्नित कर वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों को जागरुक करने में प्रशासन की मदद दुकानदार और ठेले वाले भी कर रहे हैं. फल और सब्जी वाले अपने ठेलों और दुकानों पर भी तख्तियां लगाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने को लिए प्रेरित कर रहे हैं.
फल-सब्जी विक्रेताओं की पहल, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रहे जागरुक
शिवपुरी के कोलारस में आम लोगों के साथ-साथ अब फल और सब्जी विक्रेता भी जागरुकता का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन करा रहे है. साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए ठेलों पर तख्तियां लगाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
वैक्सीनेशन कराने के बाद फल-सब्जी विक्रेताओं की पहल
वैक्सीनेशन को लेकर आदिवासियों में डर का माहौल, किया जा रहा है जागरुक
कई जागरूक नागरिक स्वयं वैक्सीन लगवाने में रुचि ले रहे हैं तो वहीं दूरदराज के क्षेत्र में ग्रामों में कुछ भ्रांतियां भी है. उसके लिए प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और क्राइसिस समूह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.