मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोहरी में पक्षियों को दाना, गाय को चारा खिलाकर मनाया गया जैन मिलन का स्थापना दिवस - Jain Milan Foundation Day in pohari

शिवपुरी जिले के पोहरी में इस बार जैन मिलन के स्थापना दिवस पर समाज के लोगों ने जानवरों और पशु-पक्षियों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था की.

Foundation Day of Jain Milan was celebrated in Shivpuri
शिवपुरी में जैन मिलन का स्थापना दिवस मनाया गया

By

Published : May 2, 2020, 3:40 PM IST

शिवपुरी। देश में लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर में कैद हैं वहीं जानवर व पक्षियों के लिए दाने,पानी की व्यवस्था भी कम हो पा रही है. इसलिए जैन समाज ने अपना 54वां स्थापना दिवस इस बार पोहरी में पशु पक्षियों के लिए दाने, चारा, रोटी व पानी की व्यवस्था कर मनाया.

जिसमें जैन समाज के साथ मुस्लिम समाज द्वारा भी इस कार्यक्रम में जैन मिलन का सहयोग किया गया और पेड़ों पर सकोरे टांग कर पाक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था और दाना डालकर खाने की व्यवस्था की गई. पशुओं और जानवरों को रोटी और चारा खिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details