मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन पायलट की सभा के बाद आयोजकों पर दर्ज हुई FIR, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का है आरोप - सचिन पायलट

कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट भी उपचुनाव में प्रचार करने मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचे. जहां नरवर में सचिन पायलट की चुनावी सभा के बाद आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.

Sachin Pilot Election Assembly
सचिन पायलट चुनावी सभा

By

Published : Oct 27, 2020, 8:07 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पूरा दमखम लगा रहीं हैं. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट भी उपचुनाव में प्रचार करने मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचे. जहां नरवर में सचिन पायलट की चुनावी सभा के बाद आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.

करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में आज कांग्रेस की चुनावी सभा हुई. जहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं चुनावी सभा खत्म होने के बाद सभा के आयोजकों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई.

नरवर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी नरवर नगर परिषद के सीएमओ प्रीतम माझी ने थाने पहुंच नरवर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम कुशवाह, साबिर खान और माधो कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. रिटर्निंग ऑफिसर राजन नाडिया ने कहा कि सभा की अनुमति आवेदन में जो संख्या बताई गई थी. उससे कहीं ज्यादा संख्या सभा में मौजूद थी. सभा में कोरोना गाडइ लाइन का उल्लंघन किया गया है. इसलिए मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट

बता दें उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा में कांग्रेस नेता राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां सचिन पायलट ने कहा कि पौने दो साल पहले मध्य प्रदेश में भाजपा को विदाई देकर जनता ने कांग्रेस को चुना, लेकिन अब उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, यह सभी भली-भांति जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details