शिवपुरी। जिले के आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है. महिला का कहना है कि वह आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यकर्ता है और अस्पताल का कंपाउंडर आए दिन उसे प्रताड़ित करता है. कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई.
आयुर्वेदिक अस्पताल की कर्मचारी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कंपाउंडर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - euthanasia
शिवपुरी जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने कंपाउंडर की प्रताड़ना से तंग आकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मामले में अस्पताल के अधिकारी ने जांच की बात कही है.
आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने की इच्छा मृत्यु की मांग
पीड़िता ने बताया कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी उसकी सुनवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर अब उसने कलेक्टर से मदद मांगी है. यदि कंपाउंडर पर कार्रवाई नहीं होती है तो महिला ने इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. वहीं आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. टीम बनाकर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.