मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक अस्पताल की कर्मचारी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कंपाउंडर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - euthanasia

शिवपुरी जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने कंपाउंडर की प्रताड़ना से तंग आकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मामले में अस्पताल के अधिकारी ने जांच की बात कही है.

female-employee-of-ayurvedic-hospital-demands-euthanasia
आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने की इच्छा मृत्यु की मांग

By

Published : Dec 17, 2020, 9:17 PM IST

शिवपुरी। जिले के आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला कर्मचारी ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है. महिला का कहना है कि वह आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यकर्ता है और अस्पताल का कंपाउंडर आए दिन उसे प्रताड़ित करता है. कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई.

पीड़िता ने बताया कि उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी उसकी सुनवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर अब उसने कलेक्टर से मदद मांगी है. यदि कंपाउंडर पर कार्रवाई नहीं होती है तो महिला ने इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. वहीं आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. टीम बनाकर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details