मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से आठ मजदूर घायल - Worker injured by tractor overturning

शिवपुरी जिले के भटनावर थाना क्षेत्र में बगवासा गांव के पास के ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे इसमें सवार आठ मजदूर घायल हो गए.

shivpuri
हादसा

By

Published : Jan 17, 2021, 6:45 PM IST

शिवपुरी। जिले की भटनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगवासा गांव के पास रविवार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार आठ मजदूर घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पोहरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार मजदूरों की हालत गंभीर होने से उन्हें इलाज के लिए शिवपुरी अस्पताल रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार रविवार को मचाखुर्द गांव से कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बगवासा गांव से भूसा लेने जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बगवासा गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबने से आठ मजदूर घायल हो गए. दुर्घटना में घायल अशोक आदिवासी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को चला रहा था, इसी कारण मोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details