शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक महिला और पुरुष का शव सड़क पर पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते पुलिस ने दोनों की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के गले और हाथ पर खरोंच के निशान हैं. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. हालांकि, अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. नजदीकी थानों में भी महिला और पुरुष की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, अभी दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस शवों की शिनाख्त करने में भी जुटी हुई है.