मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला महिला-पुरुष का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - shivpuri news

इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह, तब सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ. फिलहाल, पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है.

shivpuri news
सड़क किनारे मिला महिला-पुरुष का शव

By

Published : Oct 6, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:28 PM IST

शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक महिला और पुरुष का शव सड़क पर पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते पुलिस ने दोनों की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.



शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के गले और हाथ पर खरोंच के निशान हैं. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. हालांकि, अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. नजदीकी थानों में भी महिला और पुरुष की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, अभी दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस शवों की शिनाख्त करने में भी जुटी हुई है.


UP पुलिस की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत

पोस्टमार्टम के बाद होगा स्पष्ट
फिलहाल, शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उक्त महिला पुरुष ने जहर खाया हैं या किसी ने इनकी हत्या कर सडक किनारे फैक दिया है, और महिला पुरुष का आपस में क्या संबंध हैं.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details