मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा खाना-पानी - Family rucks in shivpuri

जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों को खाना-पानी नहीं मिल रहा है. यह जानकर उनके परिजनों ने हंगामा किया.

corona patients are not getting food and water
कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा खाना-पानी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:59 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना और पानी नहीं मिलने के कारण उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, मरीजों को खाना नहीं मिल रहा है और हमें भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहा खाना-पानी

मरीजों को जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं

ईटीवी भारत ने जब संक्रमित मरीजों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों ने उन्हें जानकारी दी कि यहां उन्हें न तो वहां खाना दिया जा रहा है और न ही पीने के लिए पानी मिल रहा है. इसके बाद हमें घर से खाना और पानी लेकर आना पड़ा, लेकिन हॉस्पिटल के सिक्युरिटी गार्ड ने हमें रोक दिया और कहा कि खाना अंदर ले जाना मना है. उन्होंने सिर्फ पानी ही हमारे मरीजों तक पहुंचाया.

इस मामले में जब मेडिकल कॉलेज के डीन से पूछा गया, तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details