शिवपुरी।कोलारस-पचावली सिंध नदी पर बच्चे जान जोखिम में डालकर बस की छत से नदी में छलांग लगा रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, कैसे ये बच्चे यहां खुलेआम किसी बडे़ हादसे को न्यौता दे रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब बस का ड्राइवर खुद पुल पर बस खड़ी कर इन बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए दिखाई देता नजर आया. ये वीडियो सिंध नदी पर पचावली के पुराने पुल का है. जहां बच्चे बस को रोककर बस के ऊपर से नदी में छलांग लगा रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि, ये बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक खेल, खेल रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर सिंध नदी में कूद रहे बच्चे, हादसे को दे रहे दावत - Kolaras-Pachavali Sindh River
कोलारस-पचावली सिंध नदी में बच्चे जान जोखिम में डालकर बस की छत से छलांग लगा रहे हैं. ये मासूम यहां खुलेआम किसी बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं.
बस के ऊपर से बच्चों का खतरनाक स्टंट
इस दौरान जिम्मेदारी बस के चालक की बनती है, कि आखिर उसने बस को बच्चों के कहने पर खड़ी क्यों की. अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो उसके लिए जिम्मेदार आखिर कौन होगा. इसके साथ ही इन बच्चों के परिजन भी इस पूरे घटनाक्रम के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं, जितना बस चालक.
Last Updated : Nov 6, 2020, 11:29 AM IST