महंगी पड़ सकती है राजस्थान के MLA राजेंद्र सिंह राठौड़ को जैन मुनियों पर टिप्पणी, बर्खास्तगी की मांग उठी - mp news
राजस्थान में चुरू से भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा जैन मुनियों पर टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा है. शिवपुरी में जैन समाज ने प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है.
जैन समाज ने दिया ज्ञापन
By
Published : Mar 7, 2023, 4:08 PM IST
शिवपुरी।राजस्थान की चुरू विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिगंबर जैन मुनियों पर टिप्पणी का मामला गरमा गया है. शिवपुरी के जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राठौड़ पर कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा न होने पर आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया गया है. दरअसल, राजस्थान विधानसभा में विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने दिगंबर जैन मुनियों का उपहास उड़ाया था. उनके कई सहयोगी विधायकों ने भी हंसकर उनका समर्थन किया था. जैन समाज के लोगों का आरोप है कि विधानसभा के अध्यक्ष ने इस मामले को न तो संज्ञान में लिया और न ही कार्रवाई की. इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जबकि विधायक को तत्काल प्रभाव से माफी मांगनी चाहिए थी.
जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेसः सकल जैन समाज महापंचायत के सदस्य सुरेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज शुरू से भाजपा का समर्थन करता आ रहा है. सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने वाला समाज भी जैन समाज ही है. इसके बावजूद जैन समाज के धर्म, धर्म स्थल और ऋषि-मुनियों को अक्सर निशाना बनाया जाता है. समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाता रहा है. अगर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ को विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो जैन समाज समूचे भारत में उग्र आंदोलन करेगा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने से भी परहेज किया जाएगा.
होली को लेकर शांति समिति की बैठक
होली को लेकर शांति समिति की बैठकः दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार होली के चलते मंगलवार को कोलारस थाना प्रांगण में थाना प्रभारी मनीष शर्मा द्वारा समाजसेवियों, धार्मिक कार्यक्रम आयोजकों और डीजे संचालकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें होली मनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि होली पर आयोजन आपसी सामंजस्य बिठाकर किए जाएं. परीक्षाओं के चलते सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए लाउड स्पीकर सिर्फ रात 10 बजे तक ही बजाए जा सकेंगे. शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुबह 6 बजे से प्रभात फेरीः 8 मार्च को होली खेली जाएगी. इससे पहले प्रभात फेरी सुबह 6 बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए लौटेगी. समाजसेवी वर्ग ने प्रभात फेरी के दौरान बाईपास को सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए बंद करने का आग्रह थाना प्रभारी से किया. थाना प्रभारी ने इसे स्वीकारते हुए सभी से व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग देने की अपील की. बैठक के दौरान एक बार फिर नगर की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया, जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके.