शिवपुरी।जिले में बिजली के खंभों पर अब विज्ञापन लगाना लोगों को महंगा पड़ेगा. गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने शहर के बिजली के खंभों पर लगने निजी कंपनियों के बैनर-पोस्टरों को हटाया. वहीं ओके इवेंट एंड सर्विस के मैनेजर राम गुप्ता को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
बिजली के खंभों पर विज्ञापन लगाना पड़ा महंगा, मिला नोटिस - बैनर
शहर में बिजली के खंभों पर लगे बैनर-पोस्टरों को लेकर विद्युत विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने विज्ञापनों के पोस्टरों को हटाकर नोटिस जारी किया है.
मैनेजर को नोटिस जारी
बतादें कि शहर में जगह-जगह बिजली के खंभों पर निजी कंपनियों के बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं. वहीं विद्युत विभाग द्वारा लगातार इसे हटाने को कहा जा रहा था. इसके साथ ही खंभों पर विज्ञापन के इन पोस्टरों को न लगाने की सलाह भी दी जा रही थी. उसके बाद आज विद्युत विभाग की टीम ने शहर के बिजली के खंभों पर लगे विज्ञापन वाले बैनर- पोस्टरों को हटाया. वहीं ओके इवेंट एंड सर्विस का बैनर बिजली के खंभे पर लग होने पर विद्युत विभाग की टीम ने बैनर को जब्त कर कंपनी के मैनेजर राम गुप्ता को नोटिस जारी कर दिया है.