श्योपुर। श्योपुर में बचपन के दो दोस्तों ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी पत्नी के साथ रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर लगाया रेप का आरोप, दोनों आरोपी गिरफ्तार - रेप का आरोप
श्योपुर जिले के विजयपुर के गांव में दो दोस्तों की पत्नियों ने एक दूसरे के पति पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है. एक शख्स की पत्नी ने अपने पति के दोस्त पर रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दूसरे दोस्त की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला के पति पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी.
दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस नेआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप लगाने वाली दोनों महिलाओं को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है. सच्चाई का पता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. हैरानी की बात ये है कि दोनों आरोपी बचपन के दोस्त हैं और दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना भी बना रहता था.