मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर में कपड़े धोने गई महिला समेत उसकी 2 बेटियों की चंबल नहर में डूबने से मौत

By

Published : May 16, 2021, 4:29 PM IST

बीरपुर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बीरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि तीनों मां-बेटी कपड़े धोने के लिए नहर पर गई थी. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हुई है.

Death due to drowning in Chambal Canal
चंबल नहर में डूबने से मौत

श्योपुर।जिले में रविवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के हारकुई गांव के पास चंबल नहर में कपड़े धोने गई एक महिला और इसकी 2 बेटियों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नहर से निकाला है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

चंबल नहर में डूबने से मौत
  • ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे महिला ममता प्रजापति अपनी दो बेटियों (अंजू और भावना) के साथ घर से करीब आधा किलोमीटर दूर लगे ट्यूबवेल पर कपड़े धोने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होने कुछ कपड़े ही धोए थे कि अचानक बिजली चली गई, इसके बाद तीनों कपड़ों की गठरी लेकर खेतों के पास स्थित चंबल नहर में कपड़े धोने चली गई. कपड़े धोने के दौरान पैर फिसल जाने की वजह से महिला की छोटी बेटी अंजू नहर के गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी, उसे बचाने के लिए जब उसकी बडी बहन भावना पानी में कूदी तो वह भी डूबने लगी, तभी दोनों बेटियों को बचाने के लिए ममता ने भी पानी में छलांग लगा दी, जिसके बाद यह हादसा हो गया.जिस जगह पर तीनों डूबी हैं वहां नहर का पानी बंद हो जाने के बाद करीब 8-10 फीट गहरा तालाब बना हुआ है.

आज से MP में दिखाई देगा 'तौकते तूफान' का असर, 12 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट

पुलिस ने मामले पर क्या कहा?

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीरपुर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बीरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि तीनों मां-बेटी कपड़े धोने के लिए नहर पर गई थी. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details