मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sheopur: कूनो नेशनल पार्क में खुदाई के दौरान मिले सिक्के, पालपुर रियासत के वंशज ने सिक्कों पर जताया अधिकार - undefined

श्योपुर के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण में स्थित पालपुर की पुरानी गढी के पास जहां कभी राजा- महाराजाओं के हाथी बांधे जाते थे, वहां गुरुवार को जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान खजाना निकलने का दावा किया जा रहा है. यह दावा पालपुर रियासत के वंशज गोपाल सिंह ने किया है.

Sheopur news latest
Sheopur news latest

By

Published : Oct 21, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:38 AM IST

श्योपुर।जिले में कुनो नेशनल पार्क के अंदर स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी. इसी दौरान मजदूरों को सिक्के मिले हैं, जो दो शताब्दी से अधिक पुराने बताए जाते हैं. पालपुर रियासत के वंशज गोपाल सिंह ने बताया है कि पालपुर गढी उनके पूर्वजों की है. पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है, वन विभाग के अधिकारियों को वहां खुदाई करने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने खुदाई करके कानून का मजाक बनाया है. वहां जो भी संपत्ति मिली है उसकी कोई सूचना उन्होंने नहीं दी है.

पालपुर रियासत के वंशज ने सिक्कों पर जताया अधिकार

खेल खेल में बच्चों के हाथ लगा खजाना, चांदी के 282 ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले, जानें कहां का है मामला

पालपुर रियासत के वंशज ने सिक्कों पर जताया अधिकार:गोपाल सिंह ने कहा कि नियम के अनुसार संपत्ति और खजाना हमारा है, जिसे वन विभाग को हमारे सुपुर्द करना चाहिए. इस बारे में कूनो वन मंडल के डीएफओ प्रकाश वर्मा से फोन पर बात की गई तो पहले तो वह कहने लगे कि, वह पालपुर में ही हैं, जब उनसे खुदाई के दौरान खजाना निकलने के बारे में सवाल किया तो कहने लगे कि, सूचना मिली है, हकीकत क्या है यह पता लगाकर आपको बताता हूं.

(अपडेट जारी है)

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:38 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details