मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण की कछुआ चाल से लोगों में नाराज़गी, हर वक्त हादसों की बनी रहती है आशंका

श्योपुर शहर की बाईपास सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां पिछले सालभर से सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन इसकी कछुआ गति से अब लोगों में नाराजगी है. दिनभर उड़ते धूल के गुबार और सड़क में गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं.4 साल से परेशानी झेल रहे लोगों का कहना है कि नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और आए दिन यहां दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

बाईपास सड़क की हालत बेहद खराब

By

Published : Apr 1, 2019, 10:51 AM IST


श्योपुर। शहर के बाईपास रोड के खस्ताहाल के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 4 साल से परेशानी झेल रहे लोगों का कहना है कि नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और आए दिन यहां दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

बाईपास सड़क की हालत बेहद खराब

लागों की मानें तो सड़क निर्माण कराने के लिए टेंडर सालभर पहले ही पास हुआ था. सड़क निर्माण शुरू भी हुआ, लेकिन इसकी गति बेहद धीमी है. अब सालभर गुजर जाने के बाद भी सड़क नहीं बनी है. इधर सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं यहां से जब वाहन निकलते हैं, तो भारी मात्रा में धूल उड़ती है और गिट्टियां भी लोगों को लग जाती है, जिससे कई लोग घायल भी हो चुके हैं.
इधर लोग जर्जर सड़क पर ईंट के टुकड़े बिछाकर इस परेशानी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उनमें सड़क निर्माण की कछुआ चाल को लेकर भारी नाराज़गी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details