मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

By

Published : Jul 22, 2020, 10:13 PM IST

जिले में बुधवार को दिन भर रही उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते ही झमाझम बारिश होना शुरू हो गई. जिससे आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है.

rain-changes-weather-in-sheopur
श्योपुर में बदला मौसम का मिजाज

श्योपुर।जिले में बुधवार को दिन भर रही उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते ही झमाझम बारिश होना शुरू हो गई. जिससे आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश की वजह से किसानों के चेहरे भी खिल गए. क्योंकि धान की खेती के लिए बारिश की आवश्यकता थी. बारिश होते ही किसान अपने किसानी के कार्य में जुट गए हैं. श्योपुर जिला धान की खेती के लिए मशहूर है, जिससे धान किसानों के चेहरे खिल उठे.

श्योपुर में बदला मौसम का मिजाज

आपको बता दें कि बारिश की वजह से कच्ची बस्तियों की सड़कें कीचड़ से भर गई और सड़कों पर हो रहे गड्ढों में पानी भर गया. बारिश तकरीबन आधा घंटे के करीब हुई. उसके बाद मौसम ठंडा हो गया और लोग घरों के बाहर और छतों पर पहुंचकर मौसम का आनंद लेने लगे. वहीं जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details