मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने फिर बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बाद हुई धान की फसल

श्योपुर में बेमौसम हुआ बारिश ने धान की फसल बर्बाद कर दी है. बारिश की वजह से किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

बर्बाद हुई धान की फसल

By

Published : Nov 8, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:27 AM IST

श्योपुर। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है. बारिश की वजह से जिले के ज्यादातर किसानों के खेतों में पककर काटने को तैयार खड़ी धान की फसल बर्बद होने की कगार पर पहुंच गई है. जिसकी वजह से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.

बर्बाद हुई धान की फसल

बारिश की वजह से खलियान में पानी और कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. किसानों को डर है कि कहीं रात को या अगले दिन बारिश हुई तो उनकी मुसीबत और बढ़ जाएगी. जिले का किसान इस बार ज्यादा बारिश होने की वजह से पहले ही काफी बर्बाद हो चुके हैं. उनकी उड़द, मूंग और सोयाबीन की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं.

किसानों का कहना है कि आधे घंटे से ज्यादा समय तक मूसलाधार बारिश हुई है. जिससे खेतों में खड़ी धान गिर गई है. खलियान में रखी धान की फसल भी भीगने की वजह से बर्बाद हो रही है. ऐसे में अगर फिर से बारिश हुई तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details