श्योपुर। जिले के विजयपुर में ओबीसी महासभा विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ओबीसी महासभा जिला इकाई विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर विजयपुर तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया.
ओबीसी महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, रैली निकालकर पहुंचे तहसील कार्यालय
श्योपुर जिले के विजयपुर में ओबीसी महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर पीएम के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
बता दें ओबीसी महासभा के द्वारा आरक्षण और जातीय जनगणना मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने की मांग की जा रही है और बताया कि जब प्रदेश सरकार एक बार सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का निर्णय ले चुकी है तो फिर क्या वजह है कि निकाली जा रही सरकारी नौकरियों में ओबीसी को सिर्फ 14% आरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर आरक्षण लेना हमारी प्रमुख मांग है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांगें सरकार पूरी करें नहीं तो ओबीसी महासभा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी. इसी कड़ी में जिले के विजयपुर तहसील में भी ओबीसी महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर ओबीसी महासभा के सदस्य मौजूद थे.