मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sheopur Hailstorm: बिजली गिरने से किसान की मौत, ओलावृष्टि से खेतों में लेट गईं फसलें

श्योपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की खेतों पर काम करते वक्त मौत हो गई. गुरुवार सुबह किसान का शव खेतों पर पड़ा मिला. वहीं, जिले में हुई बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें लेट गईं. फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

MP Sheopur Hailstorm
बिजली गिरने से किसान की मौत

By

Published : Mar 9, 2023, 3:23 PM IST

बेमौसम बारिश से फसलें तबाह

श्योपुर। किसान की बिजली गिरने से मौत की सूचना मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. ये घटना विजयपुर थाना इलाके के बेनी पुरा गांव के पास खेतों की है. बताया गया है कि बेनीपुरा गांव निवासी किसान विजय सिंह धाकड़ बुधवार की रात अपने खेतों पर रखवाली व अन्य काम करने के पहुंचा था. रात्रि के समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस पहुंची मौके पर :सुबह होने के बाद जब किसान के परिजनों ने उसे फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ. बार-बार फोन नहीं उठने पर उसके परिजन और ग्रामीण खेतों पर पहुंचे, जिन्होंने खेतों में तलाश शुरू की तो मृतक का शव पड़ा मिला. विजयपुर थाना के एसआई केपीएस कुशवाह का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हुई है. वह चारा लेने के लिए खेत पर गया था. खेत की मेड़ पर उसका शव मिला है.

बेमौसम बारिश से फसलें तबाह :उधर, श्योपुर जिले में बुधवार रात तेज हवा के साथ हुई बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से विजयपुर इलाके के किसानों के खेतों में खड़ी सरसों, चना और गेहूं की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. गुरुवार सुबह से आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं. इसे लेकर इलाके के किसान बेहद चिंतित हैं. उन्हें डर है कि फिर से बारिश और ओलावृष्टि हुई तो उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी. श्योपुर जिले के विजयपुर विकास खंड इलाके के मढा, ऊपचा और बेनीपुरा सहित दर्जनभर से ज्यादा गांव व आसपास के खेतों में बुधवार की देर रात ओलावृष्टि हुई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

दो घंटे जोरदार बारिश :पूरे विजयपुर इलाके में करीब 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक रिमझिम और झमाझम बारिश हुई है. इसकी वजह से खेतों में खड़ी हुई गेहूं की फसल खेतों में ही लेट गई है. सरसों और चना की फली को नुकसान हुआ है, क्योंकि ये फसलें पककर कटने के लिए तैयार हैं, जो ओला और बारिश की बूंदों से टूटकर खेतों में बिखर गई. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं जिससे उनकी चिंता बढ़ी हुई है. किसानों की मांग है कि नुकसान का सर्वे करवाया जाए और मुआवजा दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details