श्योपुर। विजयपुर में पुलिया को पार करते वक्त डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि ड्राइवर और हेल्पर तैरना जानते थे और नाले की गहराई भी कम थी, जिससे दोनों की जान बच गई, इस हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है.
पुलिया पार करते वक्त अनियंत्रित डंपर पलटा, कोई हताहत नहीं - श्योपुर न्यूज
विजयपुर में पुलिया पार करते वक्त डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
डंपर अनियंत्रित होकर पलटा
मामला विजयपुर-धोवनी रोड पर चंदेली गांव के पास नाले पर बनी पुलिया का है. जहां विजयपुर क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश की वजह से नाला उफान पर पहुंच गया. इस दौरान सोमवार को सुबह 6 बजे के करीब विजयपुर की ओर डंपर लेकर जा रहे ड्राइवर ने पुलिया को पार करने का प्रयास किया, तो डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं स्थानीय निवासियों ने सड़क पर गड्ढों को भरवाने की प्रशासन से मांग की है.
Last Updated : Aug 3, 2020, 6:08 PM IST