मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में तेज बारिश का दौर जारी, किसानों की फसल हुई तबाह

श्योपुर में बारिश का दौर एकबार फिर से शुरू हो गया है. जिससे किसानों के खेतों में खड़ी हुई गेंहू, चने की फसलें खेतो में खराब हो रही हैं. जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई है.

Heavy rains destroyed farmers crops in Sheopur
श्योपुर में तेज बारिश का दौर जारी

By

Published : Mar 27, 2020, 4:46 PM IST

श्योपुर। शुक्रवार की शाम 3 बजे से जिले में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. बारिश की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी हुई गेंहू, चने की फसलें खेतो में खराब हो रही हैं. जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई है.

श्योपुर में तेज बारिश का दौर जारी

श्योपुर जिला मुख्यालय में फिलहाल बारिश का दौर थम गया है, लेकिन जिले की वीरपुर, विजयपुर तहसील इलाकों में अभी भी बारिश का दौर नहीं थम सका है. जिससे इस लॉकडाउन के दौरान अब लोगों को जरूरत का सामान लेने के लिए बारिश में और भी परेशानी हो रही है.

बारिश की वजह से कच्ची सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है. जिससे लोग परेशान हैं. वही जिले का अन्नदाता भी अपनी फसलों को लेकर खासा चिंतित है. ऐसे में आने वाला समय किसानों के लिए बड़ी चुनौती भरा होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details