श्योपुर। जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया. शिविर में जिले भर से आए सैकड़ों मरीजों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जरूरी इलाज और दवाइयां मुहैया कराई गई. साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए.
आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत श्योपुर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
श्योपुर जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान शिविर में जिले भर से आए सैकड़ों मरीजों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया.
श्योपुर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
शिविर देरी से शुरु होने पर प्रभारी सीएमएचओ ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के किसी काम पर चले जाने पर शिविर में देरी हुई है. बता दें कि शिविर में बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, विधायक बाबूलाल सिंह जन्डेल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
Last Updated : Jan 29, 2020, 9:08 PM IST