मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही से तीन लोगों को लगा करंट, एक की मौत

श्योपुर में बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण तीन लोगों को करंट लग गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं.

Death due to electric shock in Sheopur
करंट लगने से मौत

By

Published : Jul 12, 2020, 4:38 PM IST

श्योपुर।बड़ौदा थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां ठेकेदार ने बिना बिजली लाइन को बंद कराए मजदूरों को बिजली के पोल पर सुधार कार्य के लिए चढ़ा दिया, इस दौरान तीन लोगों को करंट लग गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ठेकेदार की लापरवाही से तीन लोगों को लगा करंट

घटना बड़ौदा थाना क्षेत्र के उतनबाड़ गांव के पास की है. बताया जा रहा है, बल्लू माली अपने दो साथियों गिर्राज माली और रूप सिंह माली के साथ रविवार को बिजली कंपनी ठेकेदार के कहने पर बिजली लाइन का सुधार कार्य कर रहे थे, इस दौरान ठेकेदार ने परमिट लेने की बजाए मजदूरों से लाइन चालू होते हुए पोल पर चढ़ने को कह दिया. जिससे तीनों मजदूर को करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गए, इस घटना में बल्लू माली की पोल से गिरते ही मौत हो गई.

घटना से नाराज परिजनों ने बिजली कम्पनी के ठेकेदार पर जानबूझकर चालू लाइन पर काम कराने का आरोप लगाया और जिला अस्पताल पहुंचे गए, जहां लोगों ने ठेकेदार की पिटाई भी कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया और आरोपी ठेकेदार को पकड़कर पुलिस थाने भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details