श्योपुर। जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर राकेश कुमार ने 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने का आदेश जारी किया है. रविवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जनप्रतिनिधियों प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने के बाद यह आदेश जारी किया गया है.
जिले में बढ़ाया गया 7 दिन का कर्फ्यू
यह आदेश आगामी 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. कोरोना कर्फ्यू 18 अप्रैल से 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा.कटेनमेंट जोन और मुख्य हॉटस्पॉट पर विशेष सख्ती की जाएगी. जरूरी सेवाओं को छोड़कर शहरी क्षेत्र के सभी बाजार,दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.मंदिर और मस्जिद में एक साथ 5 से ज्यादा श्रद्धालुओं के जाने पर रोक रहेगी.