श्योपुर। जिले में दबंगों की पिटाई से आदिवासी युवक निब्बू बुरी तरह घायल हो गया है. जिसके खिलाफ विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी रहवासियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने ओछापुरा पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
मारपीट में घायल युवक को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी विधायक,आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
श्योपुर में पिछले दिनों दबंगों की पिटाई से आदिवासी युवक निब्बू बुरी तरह घायल हो गया है. जिसके खिलाफ विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी रहवासियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक ने की कार्रवाई की मांग
बता दें की श्योपुर के मोरेका गांव में 2 दिन पहले लेजम काटने के विवाद में रावत समाज के लोगों ने निब्बू आदिवासी की जमकर मारपीट कर दी थी. जिसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज आदिवासियों ने विधायक के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया.
एसपी नगेन्द्र सिंह का कहना है कि ओछापुरा थाना प्रभारी ने एससीएसटी एक्ट के मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.