मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भतीजे की मौत के बाद बीजेपी विधायक का आरोप, डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान

श्योपुर में बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर विधायक ने अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

negligence of doctors
डॉक्टरों की लापरवाही

By

Published : May 18, 2020, 1:19 AM IST

श्योपुर। बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बुखार से पीड़ित भतीजे की 12 घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद विधायक सीताराम ने अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज की बीमारी को समझे बगैर गलत इलाज करने के आरोप लगाकर डॉक्टरों को उनके भतीजे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने भतीजे की मौत को लेकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है

मरीज को अचानक झटके आना शुरु हो गए, जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए मरीज को इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

विजयपुर क्षेत्र के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के भतीजे लक्ष्मीनारायण को अचानक सिरदर्द के साथ बुखार आ गया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. मरीज रात भर जिला अस्पताल में भर्ती रहा और सुबह होते ही उसकी हालत अचानक से बिगड़ गई.

मरीज हाथ-पैर पटकने लगा जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक सीताराम आदिवासी जिला अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों से ठीक तरह से इलाज करने के लिए कहने लगे, इसी दौरान डॉक्टरों ने मरीज को ग्वालियर रेफर कर दिया जहां अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई.

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. एआर कारोलिया का कहना है कि जिला अस्पताल में विधायक के भतीजे को भर्ती कराया गया जिसका मेडिकल ऑफिसर ने पूरी तरीके से इलाज किया.

साथ ही परिजनों को समय-समय पर बताया जा रहा था कि इसकी हालत बिगड़ती जा रही है, लेकिन परिजनों ने एक भी बात न सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details