श्योपुर। बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बुखार से पीड़ित भतीजे की 12 घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद विधायक सीताराम ने अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज की बीमारी को समझे बगैर गलत इलाज करने के आरोप लगाकर डॉक्टरों को उनके भतीजे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
मरीज को अचानक झटके आना शुरु हो गए, जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए मरीज को इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
विजयपुर क्षेत्र के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के भतीजे लक्ष्मीनारायण को अचानक सिरदर्द के साथ बुखार आ गया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. मरीज रात भर जिला अस्पताल में भर्ती रहा और सुबह होते ही उसकी हालत अचानक से बिगड़ गई.