मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 6 महीने के कार्यकाल पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- प्रदेश में बढ़ रही लूट, अपहरण और रेप की वारदात

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने पर बीजेपी ने उपलब्धियों पर सवाल खड़े किये हैं. बीजेपी ने सरकार पर घोटाला और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jun 19, 2019, 5:27 AM IST

श्योपुर। सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस ने अपने 6 महीने पूरे किये. इस मौके पर सरकार ने अपने 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर प्रेसवार्ता किया. वहीं मंगलवार को बीजेपी ने भी प्रेसवार्ता बुलाई और कांग्रेस सरकार द्वारा गिनाई गई उपलब्धियों पर सवाल खड़े किए. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में अपराध बढ़ाने के आरोपों के साथ ही भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

प्रेस वार्ता में बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर अधिकारियों के ट्रांसफर में घोटाला के आरोप लगाये हैं. बीजेपी ने प्रदेश भर में आईएएस से लेकर आईपीएस और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले कर लूट मचाने के आरोप लगाए और लूट, अपहरण और दुष्कर्म की बढ़ती हुई घटनाओं का जिक्र किया.

पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिसोदिया ने तो प्रदेश से कांग्रेस सरकार को जल्द गिराकर प्रदेश में जल्द ही बीजेपी की सरकार बनने की बात तक कह डाली. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल आचार्य, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे, जिन्होंने एक सुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details