मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाली पुल से एक युवक ने चंबल नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी - चंबल नदी

मंगलवार को एक युवक ने पाली पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है.

Young man jumped into chambal river
युवक ने चंबल नदी में लगाई छलांग

By

Published : Feb 9, 2021, 11:58 PM IST

श्योपुर। जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने पाली पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी. जिसकी तलाश गोताखोरों के द्वारा कई घंटों से की जा रही है. इसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एमपी के मानपुर थाना पुलिस और राजस्थान के खंडार थाने की पुलिस ने चंबल नदी में अपने-अपने इलाके में मोटर वोट और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु कर दी है.

मामला श्योपुर-पाली हाईवे पर राजस्थान को एमपी से जोड़ने वाले पाली पुल का है. जहां जिले के मानपुर थाना निवासी पवन वाल्मीकि ने मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. मानपुर थाना पुलिस को पाली पुल के ऊपर युवक की बाइक रखी हुई मिली है. जिसमें उसकी बच्ची के मुंडन कार्यक्रम के कार्ड मिले हैं.

बताया जा रहा है कि नदी में कूदने के बाद लापता हुआ पवन वाल्मीकि अपने बेटी के आगामी 16 फरवरी को मुंडन कार्यक्रम में रिश्तेदारों को बुलाने के लिए कार्ड बांटने के लिए मंगलवार को बाइक पर सवार होकर मानपुर कस्बे से पाली पुल पर पहुंचा था. इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते उसने चंबल नदी में छलांग लगा दी. वहीं पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details