श्योपुर। अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को राशन एवं पात्रता पर्ची वितरण करने का कार्यक्रम आज भोपाल से लाइव के माध्यम से शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी और श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहें.
MP में अन्न उत्सव का शुभारंभ, इस जिले के 9515 परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 36 लाख 86 हजार 856 गरीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची जारी की है. बुधवार को समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अन्न उत्सव का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से श्योपुर के चार हितग्राहियों से संवाद किया गया. इसके साथ ही अन्न उत्सव के दौरान मिली पात्रता पर्ची एवं राशन की सुविधाओं और अन्य सुविधा मुहैया होने के बारे में भी पूछा और कहा कि एक व्यक्ति के लिए 5 किलो राशन दिया जाएगा. जबकि जितने भी परिवार में मेंबर हैं उन्हें पांच किलों के हिसाब से राशन दिया जाएगा. बता दे कि जिले में 28 हजार 920 हितग्राहियों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है.
वहीं श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि श्योपुर जिले में 9515 परिवारों के 28 हजार 920 हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची जारी कर खाद्यान्न सामग्री सितंबर महीने से ही शुरू कर दी जाएगी. नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को सितंबर महीने से राशन सामग्री उचित मूल्य दुकान से भी एक रूपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा सकता है.