मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर जिले में कोरोना विस्फोट, 36 नए पॉजिटिव आए सामने

By

Published : Sep 11, 2020, 1:42 PM IST

श्योपुर जिले में देर रात आई रिपोर्ट में 36 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं, इन पॉजिटिव मरीजों में डॉक्टर और पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 पर पहुंच गई है.

sheopur
sheopur

श्योपुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसमें डॉक्टर और बिजली कर्मचारी, पुलिस कर्मियों सहित 36 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि जिला अस्पताल और ग्वालियर डीआरडीई, मेडिकल कॉलेज सहित 301 जांच रिपोर्टस में से 36 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, बाकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. पॉजिटिव आई रिपोर्ट में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक डॉक्टर और विजयपुर थाना प्रभारी की पत्नी भी शामिल हैं, पॉजिटिव आए मरीजों को कलेक्ट्रेट के सामने डेंगदा स्थित छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 पर पहुंच गई है. जिसमें से उपचार के दौरान 477 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है, गुरुवार को जिला अस्पताल से एक मरीज डिस्चार्ज हुआ है. वर्तमान में एक्टिव केसों की बात की जाए तो 164 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details