श्योपुर। तीन चरवाहों को बंधक बनाकर 9 लाख रुपए कीमत के 19 भैंस चोरी करने का मामला सामने आया है. मामला अगरा थाना क्षेत्र के सेवापुरा गांव के पास जंगल का है. बताया जा रहा है कि अर्रोद निवासी लखन कुशवाह, रूप सिंह कुशवाह और गंजनपुरा निवासी मुकेश बघेल रोजाना की तरह मवेशियों को चराने जंगल गया था, तभी आरोपी उसे धमकाकर भैंसों को हांक ले गये.
तीन चरवाहों से 19 भैंसे छुड़ा ले गये बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस - sheopur news
श्योपुर जिले में बदमाशों ने हथियार की नोक पर 19 भैंस चुरा ले गये. बताया जा रहा है कि चरवाहों से बदमाश 9 लाख की कीमत की 19 भैंस ले गए.
घटना की जानकारी लगते ही अगरा, गसवानी, विजयपुर, चिलमानी और वीरपुर थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों तलाश शुरू कर दी. देर शाम तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी थी. इस इलाके में बारिश शुरु होते ही हर साल की तरह इस साल भी बदमाश सक्रिय हो गए हैं. ये बदमाश चरवाहों और वन क्षेत्र के ग्रामीणों से रसद वसूली, मारपीट और अपहरण की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है. पुलिस नियमित संवेदनशील इलाकों में गस्त करने का दावा करती है, लेकिन लगातार हो रही घटनाएं पुलिस के सभी दावों की पोल खोल देती है.