शाजापुर। शहर के एबी रोड पर स्थित खड़खड़िया मस्जिद के पास एक युवक की उसके घर पर ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम ने बारीकी से मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
शाजापुर: धारदार हथियार से युवक की हत्या - धारदार हथियार से हत्या
प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती हैं. इसी के तहत एबी रोड में भी एक युवक की उसी के घर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना अल सुबह करीब 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. मामले में एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और पुलिस बारिकी से जांच की कर रही है.