मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान दलों को दी गई ट्रेनिंग - संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश

आगामी उपचुनाव के मद्देनजर शाजापुर जिले में मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक सुभाष जैन उपस्थित रहे.

Training given to voting parties
मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

By

Published : Oct 9, 2020, 6:57 PM IST

शाजापुर। विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत विधानसभा क्षेत्र-166 आगर मालवा (अजा) के लिए गठित होने वाले मतदान दलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को लिया गया है. मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के लिए 9 अक्टूबर यानी शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय में प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ.

प्रशिक्षण के दौरान 274 मतदान अधिकारियों में से 269 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया, जिन्हें जिले से आए मास्टर ट्रेनर्स बृजमोहन चौबे, राम शर्मा, दिनेश कुंभकार, अंतिम खंदार, देवेश दुबे, धीरज भार्गव, प्रभात उपाध्याय, दिलीप गवली, दिनेश सोलंकी, पुष्पेन्द्र गौड़, सोनार सिंह भिलाला, ललित शर्मा, आरजी शर्मा, अजय सोगानी, निज्जू खान, मुकेश चौरसिया, रामप्रसाद सूर्यवंशी सहित इरफान खान ने प्रशिक्षण दिया. वहीं प्रशिक्षण के लिए गिरीराज पाटीदार और घनश्याम पाटीदार को रिजर्व में रखा गया था.

कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण से पहले मतदान दलों के अधिकारियों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही सैनिटाइजर के बाद प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने किया.

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक सुभाष जैन, महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर वीपी मीणा, इलेक्शन सुपरवाइजर दिनेश शर्मा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details