शाजापुर। विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत विधानसभा क्षेत्र-166 आगर मालवा (अजा) के लिए गठित होने वाले मतदान दलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को लिया गया है. मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के लिए 9 अक्टूबर यानी शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय में प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण के दौरान 274 मतदान अधिकारियों में से 269 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया, जिन्हें जिले से आए मास्टर ट्रेनर्स बृजमोहन चौबे, राम शर्मा, दिनेश कुंभकार, अंतिम खंदार, देवेश दुबे, धीरज भार्गव, प्रभात उपाध्याय, दिलीप गवली, दिनेश सोलंकी, पुष्पेन्द्र गौड़, सोनार सिंह भिलाला, ललित शर्मा, आरजी शर्मा, अजय सोगानी, निज्जू खान, मुकेश चौरसिया, रामप्रसाद सूर्यवंशी सहित इरफान खान ने प्रशिक्षण दिया. वहीं प्रशिक्षण के लिए गिरीराज पाटीदार और घनश्याम पाटीदार को रिजर्व में रखा गया था.