शाजापुर। तौकते तूफान का कहर मंगलवार को शाजापुर जिले में भी दिखाई दिया. यहां दिनभर भीषण गर्मी के बाद देर शाम को आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. आधे घंटे हुई जोरदार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. वहीं कुछ इलाकों में जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर शाम हुई झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. तो वहीं ताऊ ते तूफान के कारण तेज आंधी-हवा से दुपाड़ा, मोहन बड़ोदिया, गुलाना, पनवाड़ी में कई बड़े पेड़ जमींदोज हो गए. आंधी-तूफान के कारण शाजापुर के लालपुरा, नईसड़क, सोमवारिया क्षेत्र में एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही.
तौकते तूफान का असर, शहडोल में मूसलाधार बारिश
किसानों की फसलें भीगी