शाजापुर। नेशनल हाइवे नंबर 52 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इंदौर से प्याज भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिंड़त हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए.
शाजापुर : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - shajapur accident news
शाजापुर जिले में शनिवार को एक हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं प्याज से भरे ट्रक में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि घटनास्थल पहुंची जेसीबी एक अन्य हादसे का शिकार हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस और डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया, तो इस दौरान एक और हादसा हो गया. जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटा रही थी, उस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाते समय जेसीबी पलट गई, जिसमें चालक को चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घटना स्थल को बंद कर दिया है.