मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना,  संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने - लगातार बढ़ रहा संक्रमण

बुधवार को शाजापुर में कोविड-19 के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 281 हो गई है.

Containment Zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 30, 2020, 2:38 AM IST

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, जिसके चलते रोजाना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहें हैं. कोविड-19 के जिले में बुधवार को तीन नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में अब कुल 281 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

वहीं तीन मरीजों के सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह जिले में अब तक 220 स्वस्थ्य हो गए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि अभी भी जिले में कोरोना के 57 एक्टिव केस हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले 26, कम लक्षण वाले 27 मरीज और जिले से बाहर इलाज कराने वाले 4 मरीज शामिल हैं.

शहर के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र 26 विजय नगर, ज्योति नगर और बज्जाहेडा गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details