मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और भैंस लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 आरोपी गिरफ्तार - Loot incident in Shajapur

शाजापुर पुलिस ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से पुलिस ने ट्रैक्टर और 2 भैंस बरामद कर ली है.

Shajapur police arrested 5 accused for carrying out robbery
शाजापुर पुलिस ने किए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 4:22 PM IST

शाजापुर। किसान को बांधकर मारपीट करने और उसका ट्रैक्टर और दो भैंस लूटने वाले गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अभी फरार हैं, पूरी घटना का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, 8 और 9 जून की दरमियानी रात इंदौर के पिपलिया गांव के निवासी विक्रम जाट को अज्ञात बदमाशों ने बांध कर मारपीट की थी और फरियादी का ट्रैक्टर और 3 भैंस लूट ले गए थे. मामले में थाना कोतवाली शाजापुर में प्रकरण दर्ज किया गया था.

विवेचना के दौरान घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटा गया ट्रैक्टर और 2 भैंस बरामद कर ली गई हैं, इसी के साथ आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटसाइकिल और चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details