उज्जैन।शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक निजी अस्पताल के कर्मचारी से बात करते हुए कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं. ये पूरा मामला धनतेरस के दिन का बताया जा रहा है. उस दिन शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के स्टेनो बीपी लेवे शुजालपुर गए हुए थे. जहां एक निजी अस्पताल के पास स्थित दुकान में अपनी कार को सड़क पर खड़ा किया था. तब अस्पताल के गार्ड ने सड़क से कार को हटाने को कहा. कार हटाते समय स्टेनो ने अपनी कार को एक खंभे से टकरा दिया और उसमें करीबन 12 हजार का नुकसान हुआ. स्टेनो ने 12 हजार का बिल अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया और उन्हें वाट्सअप पर बिल के भुगतान की मांग करने लगे. स्टेनो ने अपने अकाउंट नंबर भी भेजे. स्टेनो अस्पताल को सील कराने की धमकी देने लगा और अस्पताल के एक कर्मचारी ने स्टेनो की बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (shajapur collector steno video viral) (duplicate injection revealing also in video)
जिले में हो रहे भ्रष्टाचार का कर रहे खुलासा:शाजापुर में कोरोना काल में प्रशासन द्वारा डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाने की बात कर रहे हैं. इस मामले में स्टेनो लेवे ने मीडिया को बताया मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया. कलेक्टर के भ्रष्टाचार को लेकर मेरे द्वारा कुछ नहीं कहा गया और कोरोना काल में शासकीय इंजेक्शन पर कोई सवाल नहीं उठाया है. प्राइवेट अस्पतालों में डुप्लीकेट इंजेक्शन लगाए गए हैं. मामले में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी सवाल उठाए हैं. शाजापुर जिले के शुजालपुर से विधायक और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा हम पहले से ही कह रहे हैं कि नकली इंजेक्शन लगाकर लोगों की हत्या की गई. अब हमारी बात की पुष्टि शासकीय कर्मचारी भी कर रहे हैं.