मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गर्मी से मिली राहत

शाजापुर के शुजालपुर में रविवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं ये बारिश खरीफ फसल के वरदान सबित हुई है, जिसके बाद किसानों खुश हैं.

rain on sunday in shajapur
बारिश से मिला फसलों को जीवनदान

By

Published : Jul 12, 2020, 10:45 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर में लगभग 10 दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, जिससे किसानों को चिंता हो रही थी. लेकिन रविवार को हुई मूसलाधार बारिश खरीफ की फसलों के लिए जीवनदान साबित हुई है. साथ ही लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.

उल्लेखनीय है कि जिले में जुलाई महीने शुरु होने के बाद से बारिश नहीं हो रही थी. इसके कारण किसान चिंतित थे, क्योंकि खरीफ फसल की जो बुवाई हुई थी, उसे पानी की सख्त जरूरत थी. कई गांव में किसानों ने चारा मार दवा का भी छिड़काव कर दिया था, जिसके कारण पौधों में गर्मी बढ़ गई थी और उनका विकास रुक गया था, लेकिन रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है.

बारिश नहीं होने पर फसल नष्ट होने का खतरा था और किसान परेशान था. बारिश नहीं होने से क्षेत्र में तापमान भी बढ़ रहा था और उमस भी लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन रविवार को हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी. क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश से जलाशय में भी जलस्तर बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details