शाजापुर।मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गिरवर गांव में नल-जल योजना ( Nal Jal scheme) के तहत पाइप लाइन को जोड़ने का काम कर रहे 2 मजदूर मिट्टी धंसने से उसमें फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे का उपचार जारी है.
Laborer Death: शाजापुर नल-जल योजना की पाइपलाइन जोड़ रहे थे मजदूर, मिट्टी धंसने से एक की मौत - Pipeline connection work in Shajapur
शाजापुर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी धंसने से दब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर कई मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. (Labor died due to mudslide)
पाइपलाइन बिछाने का चल रहा था काम:शाजापुर नगरपालिका ने गुजरात की कंपनी पी दास को नल जल योजना का ठेका दिया है. इसी योजना के तहत ग्राम गिरवर में कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. मजदूरों द्वारा गड्ढे में पाइपलाइन को जोड़ा जा रहा था. इसी दौरान एक हिस्से की मिट्टी धंसकर दो मजदूरों पर गिर गई. मिट्टी धंसने से 28 वर्षीय सिलेंदर (निवासी देवरिया उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जांच में लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर कई मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.(Labor died due to mudslide)