शाजापुर। जिले के सलसलाई नगर में 4 साल पहले पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल ने यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन ये घोषणा आज तक घोषणा ही रही. इधर प्रतीक्षालय नहीं होने से यात्री इधर-उधर खड़े रहने को मजबूर हैं.
प्रतीक्षालय नहीं होने से भटक रहे यात्री, सांसद ने नहीं किया वादा पूरा - सलसलाई
शाजापुर के सलसलाई नगर में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने की वजह से यात्री इधर-उधर खड़े रहने को मजबूर हैं. पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल की यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.
प्रतीक्षालय नहीं होने से भटक रहे यात्री
जिले के सलसलाई नगर में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने की वजह से यात्रियों को होटलों, मंदिरों और पान की गुमटियों में बारिश से बचने के इंतजाम करने पड़ते हैं. 4 साल पहले पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल शहीद मनोज सोनी के अनावरण कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा लेकर आए थे. कार्यक्रम में उन्होंने प्रतीक्षालय बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पूर्व सांसद ने जनता से किया हुआ वादा आज तक पूरा नहीं किया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:28 PM IST