शाजापुर। आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसी कई ऑनलाइन फ्रॉड कंपनियां हैं, जो मोबाइल पर लोगों को झांसा देती हैं. लोग उनकी बातों में आ जाते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला पिपरिया के युवक के साथ हुआ. एक दिल्ली बेस्ड कंपनी ने युवक से चार हजार रुपए की ठगी कर ली. जिसके बाद युवक शिकायत करने की बात कह रहा है.
युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, आप भी रहें सावधान - पिपरिया
पिपरिया के युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली की एक कंपनी ने युवक से 4 हजार रुपए ठग लिए हैं, जिससे युवक काफी परेशान है.
पिपरिया के संजय नाम के शख्स को दिल्ली बेस्ड कंपनी ने मोबाइल पर 13,400 का मोबाइल 4 हजार रुपए में देने का झांसा दिया और संजय ने लालच में आकर पोस्ट ऑफिस से 4 हजार रुपए जमा कर दिए, लेकिन जब पार्सल खोला तो वह दंग रह गया. पार्सल में मोबाइल की जगह दो बेल्ट और पर्स निकला.
यह मामला साइबर एक्ट के अंतर्गत आता है. लगातार हो रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों में अधिक जागरूकता की आवश्यकता है. इनका प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए, नहीं तो ऐसे ही फ्रॉड कंपनियां लोगों को ठगती रहेंगी.