मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों के अवैध आशियाने किये गए जमींदोज

शाजापुर में प्रशासन और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अपराधियों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

Illegal constructions of criminals were broken.
अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़े गए.

By

Published : Mar 22, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 6:54 PM IST

शाजापुर। जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों के अवैध मकानों को जमींदोज किया. जिले के रुलकी कंजर डेरे में अपराधियों के अवैध रूप से बने दो मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस की टीम जब कार्रावाई के लिये पहुंची तब तक मकान में मौजूद लोग भाग गए.

अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़े गए.

अतिक्रमण तोड़ने पर चाकू लेकर दौड़ी महिला

तोड़े गए दोनों मकान प्रेमा कंजर और शिशुपाल कंजर के नाम है. दोनों ही पेशेवर अपराधी है और इनके खिलाफ शाजापुर सहित कई जिलों में वाहन चोरी और लूट जैसे मामले दर्ज है. आपराधिक गतिविधियों में शामिल कई नामी अपराधी रुलकी गांव के पास बने इन डेरों में रहते है और आए दिन आसपास के जिलों कि पुलिस द्वारा यहां दबिश दी जाती है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details