मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोग से बर्बाद हुआ पीला सोना, किसानों को संबल देने पहुंचे पूर्व विधायक - shajapur news

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में मौसम की मार और यलो मोजेक से क्षेत्र में सोयाबीन फसलों की स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण किसान चिंतित हैं. किसानों की विपरीत परिस्थिति में उन्हें संबल प्रदान करने के लिए पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने शुक्रवार को ग्राम पनवाड़ी और जलोदा पहुंचे.

Former MLA reached to support farmers distressed due to loss of soybean crop
संबल देने पहुंचे पूर्व विधायक

By

Published : Aug 29, 2020, 12:43 AM IST

शाजापुर।जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में मौसम की मार और यलो मोजेक से क्षेत्र में सोयाबीन फसलों की स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण किसान चिंतित हैं. हर दिन किसान अपनी प्रभावित फसलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की इसी चिंता का जायजा लेने और उन्हें संबल प्रदान करने के लिए पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने शुक्रवार को ग्राम पनवाड़ी और जलोदा पहुंचे.

विधायक ने खेतों में जाकर फसलों की स्थिति देखी और किसानों को नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया. पनवाड़ी के किसान अजय और जलोदा के राकेश ने पूर्व विधायक अरुण भीमावद को बताया कि सोयाबीन पर पीला मौजेक का प्रकोप है, जिसके कारण सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र में सोयाबीन फसल लगभग 2 माह की हो चुकी है और किसानों की लागत भी काफी लग चुकी है. अब फसल को इस तरह बांझ होते देख किसान चिंतित हैं. सोयाबीन के साथ ही अन्य फसलों पर भी पीला मोजेक का असर दिख रहा है. पूर्व विधायक ने फसलों की स्थिति देखने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन को अवगत कराया.

संकट की घड़ी में किसानों के साथ सरकार- पूर्व विधायक
पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने पनवाड़ी और जलोदा में नुकसानी का जायजा लेते हुए किसानों से कहा कि सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फसल बीमा एवं राहत राशि मिलाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है. पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि गांवों में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, ऐसी स्थिति में मैंने तय किया कि संकट की इस घड़ी में किसानों के बीच में जाऊंगा. यह समय संकट का है. कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. सरकार द्वारा एक बड़ी राशि कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च की जा रही है. ऐसे समय में भी प्रदेश सरकार किसानों को फसल नुकसान का पर्याप्त मुआवजा देने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details