शाजापुर। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व बिचौलियों से बचाने के लिए भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ बनाने की घोषणा की है. शुजालपुर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने वरदा किसान उत्पादक कंपनी बनाई गई. जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसकी पहली बैठक जेठड़ा जोड़ पर रखी गई.
शाजापुरः बिचौलियों से बचाने के लिए एफपीओ का गठन - एफपीओ
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व बिचौलियों से बचाने के लिए भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ बनाने की घोषणा की है. शुजालपुर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने वरदा किसान उत्पादक कंपनी बनाई गई. जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसकी पहली बैठक जेठड़ा जोड़ पर रखी गई.
एफपीओ का गठन
बैठक में वरदा कंपनी के संचालक मंडल ग्राम विकास प्रमुख मदन सिंह परमार और भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया व सदस्य के रूप में भंवरलाल परमार, कुंवरलाल परमार, नरेंद्रसिंह, एलमसिंह, दिनेश जाट, करणसिंह सिसोदिया, दुर्गेश धनगर, आनंदसिंह मेवाड़ा, हरिओम मेवाड़ा, रामचंद्र धाकड़ आदि उपस्थित रहे.