शाजापुर। जिले के दुपाड़ा गांव में दो साल पहले सोसायटी के खाते में आई फसल बीमा की राशि किसानों को वितरित नहीं की गई है. इस बात की जानकारी जब किसानों को लगी तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की.
21 जुलाई यानि मंगलवार को सोसायटी पर पहुंचकर प्रबंधक के खिलाफ किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया. सोसायटी पर गबन का आरोप लगाया गया. वहीं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को भी इस मामले की शिकायत की गई.
वर्ष 2017 में पाले से जली आलू की फसल की बीमा राशि 2018 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की दुपाड़ा शाखा के खाते में पहुंच गई थी. दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसानों को उक्त फसल की बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ.
ऐसे में इसी माह यानि 10 जुलाई को किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मुख्य शाखा पर पहुंचे, जहां पता लगा कि दुपाड़ा सोसायटी के अंतर्गत 51 किसानों की कुल 7 लाख 21 हजार 35 रुपए की राशि 8 मार्च 2018 दुपाड़ा शाखा के खाते में पहुंचा दी गई थी. किसानों ने यहां से प्रत्येक किसान की नाम अनुसार सूची निकाली है.