शाजापुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अमेरिका वृतांत में कुछ ऐसा कहा था कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भी हैरान हो गया था जब उन्होंने अमेरिकी मीडिया के सामने अपनी साख को बड़ा बड़ा करने के लिए कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से भी अच्छी है. लेकिन आप जब शाजापुर की सड़कों से गुजरेगें तो शिवराज के बयान पर हैरान नहीं होंगे बल्कि खुद कहेंगे कि शिवराज ने मध्यप्रदेश की एयरपोर्ट की सड़कों की तारिफ की थी क्योंकि शिवराज अच्छी तरह से जानते थे कि अगर वह प्रदेश की सड़कों की बात करेंगे तो फंस जाएंगे.
ईटीवी भारत की खबर का असर, खराब सड़कों की मरम्मत का काम हुआ शुरू - सड़कों के रिपेयरिंग
शाजापुर में आते ही सड़कें आपको किसी खेत खालिहान के रास्तों जैसी लगेगी, लेकिन सच्चाई में सड़क गड्ढे और धूल में परिवर्रित हो गई है. बाद में इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया तो सड़कों के रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया.
ETV BHARAT ने शाजापुर की बदहाल सड़कों की हकीकत को उजागर
ईटीवी भारत ने शाजापुर की धूल भरी सड़कों को दिखाया था जिसके बाद खबर का असर यहां देखने को मिला है. प्रशासन ने दबे मन से ही सह सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू करने का फैसला लिया है.
रोज निकलने वाले लोगों ने ईटीवी भारत को बताया था कि जहां धूल के बंबडर उड़ते हैं. जिसको ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
Last Updated : Oct 18, 2019, 11:50 PM IST