शाजापुर। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पं. बाल कृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां कई युवाओं ने इंटरव्यू दिया, इस मौके पर करीब 116 युवाओं को नौकरियां दी गई.
- 116 युवाओं को मिला रोजगार
शाजापुर जिला सहित इंदौर, भोपाल, देवास, ग्वालियर की कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए. जिसमें 116 युवाओं को कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरूण भीमावद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करा रहे हैं, इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है. वहीं कलेक्टर दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार उत्सव के आयोजन का उद्देश्य रोजगार देने वाले और रोजगार लेने वालों को एक मंच पर लाना है, इससे दोनों की जरूरतें पूरी हो सकें. सरकार की योजना है कि अधिक से अधिक रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को रोजगार प्रदान करें. साथ ही युवाओं के कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है.
- जॉब ऑफर करने वाले नियोजकों का सम्मान