मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में गंदगी का अंबार, संकट में मरीजों की जान - केयर सेंटर पर गंदगी

शाजापुर में कलेक्टर के निर्देश के बाद भी कोविड केयर सेंटर पर सफाई नहीं हुई है. कोविड केयर सेंटर पर बाथरूम वाॅशबेसिन पर गंदगी जमी हुई है. वहीं एक कमरे में छत पर छत्ता लगा है.

dirt-at-the-covid-care-center-in-shajapur
कोविड केयर सेंटर में गंदगी

By

Published : Aug 20, 2020, 1:59 AM IST

शाजापुर। शुजालपुर में कोविड केयर सेंटर पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अकोदिया रोड पर स्थित छात्रावास में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर के कुछ हिस्सों में इस तरह की गंदगी देखी गई. जिसमें लोगों के लिए रहना मुश्किल है. यह गंदगी उसी परिसर में मौजूद है जहां कोविड केयर सेंटर संचालित है.

कोविड केयर सेंटर में गंदगी

कालापीपल स्थित कर्मचारी कॉलोनी निवासी एक युवक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उसे शुजालपुर स्थित कोविड केयर सेंटर पर उपचार के लिए लाया गया. इस कोविड केयर सेंटर में गंदगी पसरी हुई है. जिसके बीच रहना मुश्किल है. भवन के कुछ कक्षों की छत पर मधु-मक्खी के छत्ते लगे हुए हैं, तो बाथरूम में गंदगी का आलम है. फर्श और वाॅशबेसिन भी गंदे है.

कुछ दिन पहले भी इस कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था की शिकायत हुई थी और कलेक्टर शाजापुर ने दो दिन पहले सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरूस्त रखने और संक्रमित नागरिकों को आहर में दुध और फल भी देने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details