शाजापुर । शासकीय अस्पतालों के डॉक्टरों को मोटी सैलरी मिलती है. इसके बावजूद वो मरीजों से इलाज के नाम पर पैसे वसूलने से बाज नहीं आ रहे. अवंतीपुर बड़ोदिया के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पर इलाज के नाम पर पैसे वसूलने के दो सनसनीखेज मामला सामने आए हैं
मोटी सैलरी के बाद भी गरीब मरीजों को लूट रहे सरकारी डॉक्टर - government doctor
शाजापुर जिले के अवंतीपुर बड़ोदिया के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का इलाज के बाद फीस वसूलने का सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. मामले की शिकायक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.
अवंतीपुर बड़ोदिया का सरकारी अस्पताल
राहुल नाम के युवक का आरोप है कि डॉक्टर ने टांके लगाने के बाद उससे पैसे मांगे हैं. वहीं राधेश्याम ने भी डॉक्टर पर इलाज के बाद पैसे लेने का आरोप लगाया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे लेना उचित नहीं है. मामले की जानकारी होने के बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.